दाल के पकोड़े

Copy Icon
Twitter Icon
दाल के पकोड़े

Description

Cooking Time

Preparation Time :10 Min

Cook Time : 15 Min

Total Time : 25 Min

Ingredients

Serves : 3
  • 2 कप मूंग की दाल छिलके वाली चार-पांच हरी मिर्च एक चुटकी हींग एक छोटी चम्मच साबुत धनिया नमक स्वाद अनुसार थोड़ा सा बारीक कटा हरा धनिया तलने के लिए तेल

Directions

  • सबसे पहले दाल को 2 घंटों के लिए भिगो दें अब मसल मसल कर इसके छिलके उतारे और धुली दाल को अलग कर ले । 🍲पानी पूरा निथार ले अब मिक्सी के जार में मूंग की दाल, नमक दो-तीन हरी मिर्च, छोटा इंच अदरक का टुकड़ा डालकर मोटा मोटा पीस ले। 🍲 बहुत महीन नहीं करना है थोड़ी सी दाल साबुत भी मिला सकते हैं। 🍲अब तेल गरम करें तैयार दाल को थोड़ा सा हाथ से फेटे उसमें हींग और मोटी कटी हरी मिर्च, साबुत धनिया, हरा धनिया मिलाएं और करारे होने तक तलें । 🍲नमक और नींबू छिड़ककर गरमा गरम हरी चटनी और तली हुई हरी मिर्च के साथ सर्व करें। 🍲 मैंने इसमें लाल मिर्च नहीं मिलाइ हैं...आप चाहे तो लाल मिर्च डाल सकते हैं।